Hindi Funny Jokes - Teacher Student Jokes - Hindi Jokes

Teacher Student Jokes - Hindi Funny Jokes - Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Best Quotes - Chutkule


Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Best Quotes - Hindi Jokes



21. एक बार प्राइमरी स्कूल में मास्टर जी गहरी नींद मे सो रहे थे
तभी कलेक्टर साहब आ गये
मास्टर जी पकडे गये
बहुत देर उठाने के बाद तब
मास्टर की नींद खुली और बोले

बच्चों कुंभकर्ण ऐसे सोता है
इसे कहते है गतिविधि आधारित शिक्षण…!

कलक्टर साहब सन्न….

मास्टर से बचकर रहना रे ….





Hindi Funny Jokes, Teacher Student Jokes, Hindi Jokes for Kids, Chutkule



22. एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..✔

एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने Teacher से कर दी……

Teacher ने सब लडको से पूछा ….

जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….

एक Student को छोड के सभी खडे हो गये…..

Teacher ने पुछा……क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …

Student बोला…… सर मु तो फूफाजी हूँ……..


Teacher Student Jokes - Hindi Funny Jokes for Kids - Chutkule - Funny Quotes




Hindi Funny Jokes, Hindi Jokes
Hindi Funny Jokes, Hindi Jokes




23. क्या अजीब संयोग है..
स्कूल में हाजिरी लेते लेते अचानक कलम रुक गयी.
लड़की का नाम था “परिधि व्यास”

मैने कहा:
क्या खूब “ज्यामितीय” नाम है !
बेटी… तुम्हारे पापा का नाम…..?

वो बोली : जी….”आधार” चंद्र व्यास ।

और मम्मी…..?

वो बोली : जी…..”त्रिज्या” व्यास ।

और भाई….?
वो बोली : जी “कर्ण” व्यास ।

फिर तो परिवार में “रेखा” और “बिंदु” भी होंगी ?

वो शरमाकर बोली, जी “दोनों” बुआजी हैं मेरी !!


Hindi Funny Jokes, Teacher Student Jokes, Hindi Jokes for Kids, Funny Quotes, Chutkule


24. शरारती बच्चा: मास्टर जी एक सवाल पूछें

Teacher: हाँ हाँ पूछो।
Student: हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे?

Teacher: बेवकूफ, हाथी फ्रीज में नहीं जा सकता है ।
Student:
मास्टरजी फ्रीज बहुत बड़ा है,
पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को अंदर डाल देंगे

Student: एक सवाल और पूछूँ ।
Teacher: हाँ हाँ पूछो ?
Student: गधे को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?
Teacher: पहले फ्रीज खोलेंगे और गधे को उस में रख देंगे ।
Student:
गलत जवाब,
पहले हाथी को बाहर करेंगे
फिर गधे को फ्रीज में रखेंगे

Student: एक सवाल और पूछूँ?
Teacher: हाँ हाँ पूछो ।
Student:
बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी जानवर एवं जीव-जन्तु आए
परन्तु एक जानवर नहीं आया ।
उसका नाम बतलायें ?

Teacher: शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह आता तो सभी को खा जाता !
Student:
फिर गलत जवाब,
गधा पार्टी में नहीं आया
क्योंकि गधे को तो हमने फ्रीज में बंद कर दिया था

Student: एक सवाल और पूछूँ ?
Teacher: (गुस्से से) बोल हरामजादे ।

Student: रास्ते में एक नदी है
जिसमें एक खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं
उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए पुल भी नहीं है,
आप नदी कैसे पार करोगे ?
Teacher: मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा !

Student: फिर गलत जवाब ।
Teacher: बोल, कैसे ?
Student: मास्टरजी इतनी जल्दी नाव कहाँ से आपको मिलेगी,
तबतक तो आप नदी तैरकर भी पार कर लोगे ।

Teacher: मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ?
बच्चा:
मास्टरजी! आपकी इतनी फटती क्यों है?
आपको तो पता है कि सभी जीव-जानवर
बंदर की Birthday पार्टी में गए हुए हैं
तो मगरमच्छ नदी में कैसे आ जाएगा !!!

मास्टरजी बेहोश हो गए!!!!



Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Best Quotes - Hindi Jokes - Funny Jokes





25. छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हे..

छात्र– 10 रात्रि

टीचर — 10 कैसे

छात्र- 9 नवरात्री ओर 1 शिवरात्रि.

टीचर अभी तक कोमा में हे।



26. टीचर:
जिसको सुनाई नहीँ देता उसको क्या कहेँगे ?

शिष्य:
कुछ भी कह दो साले को!
कौनसा सुनाई देता है!!


Teacher Student Jokes - Hindi Funny Jokes for Kids - Chutkule - Funny Quotes




27. छुट्टी कै लाने आबेदन पत्र……

सेवा मे..
श्रीमान मास्साब..
माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड

माहानुभव,
तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रई सो अलग || जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बडो अछछो रहतो और अगर हम नई आये तो कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै |||||||

तुमाओ
आग्याकारी शिष्य,
“कलुआ”



28. अच्छे और बहुत अच्छे टीचर में अंतर:

अच्छा टीचर वो है जो परीक्षा में आपको कड़ी मेहनत की सलाह दे…

और बहुत अच्छा टीचर वो है, जो आपको परीक्षा के वक़्त कहे..
“कंजरों, पर्चियां चाब जाओ, फ्लाइंग आ गयी”!


Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Best Quotes - Hindi Jokes - Chutkule





29. हिंदी का पीरियड था..

मास्टर ने पूछा:
कविता और निबंध मैं क्या अंतर है

स्टूडेंट:
प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और
पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है

मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,
गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।



Hindi Funny Jokes, Teacher Student Jokes, Hindi Jokes for Kids, Funny Jokes, Chutkule




30. टीचर छात्र से:
आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ.

छात्र:
सोनिया गांधी और सानिया मिर्ज़ा..

टीचर:
तुम्हारे चरण कहाँ हैं बेटा ।


Teacher Student Jokes - Hindi Funny Jokes for Kids - Chutkule - Funny Quotes



31. गाँव के एक विद्यालय से….

अध्यापक: 15th अगस्त को हमे क्या मिली थी ?

छात्र: माड़साहब….”नुक्ति”

……….

अगर सही जवाब आपको भी नह पता,
तो मैं बताता हूँ!

– आज़ादी



32. छात्र (भगवान से):
हज़ारो की किस्मत तेरे हाथ है,
अगर पास करदे तो क्या बात है!

परीक्षा के बाद …

भगवान:
गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी,
किताबे तो सारी तेरे पास थी



33. टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?

विद्यार्थीः पैसा.

टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती

विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………

दे थप्पड़ दे थप्पड़ !!!!

Hindi Funny Jokes, Teacher Student Jokes, Hindi Jokes for Kids, Funny Jokes, Chutkule


No comments:

Post a Comment