Funny Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Hindi Chutkule - Best Quotes - Funny Jokes for Kids
Funny Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Chutkule - Funny Jokes
महिला नें शिवजी को प्रसन्न किया
शिवजी:- मैं प्रसन्न हूं, एक वरदान मांगो.
महिला:- मुझे तीन चाहिए.
शिवजी:- दिया पर एक शर्त पर, तुम्हे जो दुंगा उसके दस गुना मैं तुम्हारी सास को दूंगा
शिवजी को लगा वह महिला आना कानी करेगी,
पर
महिला:- चलेगा.
वरदान 1- मुझे भरपूर संम्पत्ति दे
दिया, सास को दस गुना मिली.
वरदान 2- मुझे सबसे सुंदर बनाओ.
ठीक, सास दस गुना सुंदर.
वरदान 3- मुझे एक हलकासा हार्ट ऐटक दो.
सास को दस गुना झटका.धड धड धड......सास सीधे उपर
अब सब बहुरानी का.
शिवजी त्रिशुल लेकर उस व्यक्ति को ढूंढ रहे है जिसनें कहा," औरतों की अक्ल घुटनो में होती है
🤣
🤣
🤣
🤣
Hindi Chutkule - Best Quotes - Funny Jokes for Kids
*आनंद लूट ले बन्दे,*
*प्रभु की बन्दगी का।*
*ना जाने कब छूट जाये,*
*साथ जिन्दगी का।।*
*हे "ईश्वर
🏻मेरी एक ही प्रार्थना है..*
*"महंगी घड़ी"सबको दे देना* !
*लेकिन.....*
*"मुश्किल घड़ी"
🏻किसी को न देना."*
*
GooD morning
*
*सुप्रभात*
*आपका हर दिन मंगलमय हो*
Funny Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Chutkule - Funny Jokes
![]() |
| Funny Hindi Jokes for Kids, Funny Jokes |
🦋



*मानव कितने भी प्रयत्न कर ले*
*अंधेरे में छाया*
*बुढ़ापे में काया*
*और*
*अंत समय मे माया*
*किसी का साथ नहीं देती*
: ❥━━❥
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुँआ,
उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।
¸.•*""*•.¸
""सदा मुस्कुराते रहिये""
Hindi Chutkule - Best Quotes - Funny Jokes for Kids
☘
☘
☘
☘
*मिलो किसी से ऐसे कि*
*ज़िन्दगी भर की*
*पहचान बन जाये,*
*पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि*
*लोगों के दिल पर*
*निशान बन जाये..*
*जीने को तो ज़िन्दगी*
*यहां हर कोई जी लेता है,*
*लेकिन.....*
*जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि*
*औरों के लब की मुस्कान*
*बन जाये ...
*
Funny Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Chutkule - Funny Jokes
महिला : मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से
शादी करनी है।
,
वकील : अभी आठ दिन पहले ही तो
आपका तलाक़ करवाया है।
फिर क्यों

,
महिला : वो तलाक़ के बाद बहुत खुश
दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर
सकती।।
Hindi Chutkule - Best Quotes - Funny Jokes for Kids
🧐🧐🧐🧐🧐🧐🧐🧐🧐🧐
बीवी:-अजी सुनते हो ,,,,,,,,,
,
खुशनसीब को इंग्लिस में क्या कहते हैं
,
,
पति:-अनमैरिड
,
,दे बेलन ,,,दे चिमटा ,,दे फूकनी
Funny Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Chutkule - Funny Jokes
पिता
: ओ बेवकूफ़।
मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए क्या तुमने गीता पढ़ी?
कुछ। दिमाग मे घुसा?
पुत्र
: हाँ पिताजी पढ़ ली।
और
अब
आप
।
मरने के लिए तैयार हो जाओ (कनपटी पर तमंचा
रख देता है) ।
पिता
: बेटा ये क्या कर रहे हो ? मैं तुम्हारा बाप हूँ ।
पुत्र
: पिताजी, ना कोई किसी का बाप है और ना कोई किसी का बेटा । ऐसा गीता में लिखा है ।
पिता
: बेटा मैं मर जाऊंगा
पुत्र
: पिताजी शरीर मरता है ।
आत्मा कभी नही मरती!
आत्मा अजर है, अमर है ।
पिता
: बेटा मजाक मत करो गोली चल जाएगी और मुझको दर्द से तड़पाकर मार देगी ।
पुत्र
: क्यों व्यर्थ चिंता करते हो ? किससे तुम डरते हो ।
गीता में लिखा है-
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि,
नैनं दहति पावकः
आत्मा को ना पानी भिगो सकता है और ना ही तलवार काट सकती, ना ही आग जला सकती ।
किसलिए डरते हो तुम ।
पिता
: बेटा! अपने भाई बहनों के बारे में तो सोच, अपनी माता के बारे में भी सोच ।
पुत्र
: इस दुनिया में कोई
किसी का नही होता ।
संसार के सारे रिश्ते स्वार्थों पर टिके है ।
ये भी गीता में ही लिखा है ।
पिता
: बेटा मुझको मारने से तुझे क्या मिलेगा ?
बेटा
: अगर इस धर्मयुद्ध में आप मारे गए तो आपको स्वर्ग प्राप्ति होगी ।
मुझको आपकी संपत्ति प्राप्त
होगी ।
पिता
: बेटा ऐसा जुर्म मत कर ।
पुत्र
: पिताजी आप चिंता ना करें।
जिस प्रकार आत्मा पुराने जर्जर शरीर को त्यागकर नया शरीर धारण करती है, उसी प्रकार आप भी पुराने जर्जर शरीर को त्यागकर नया शरीर धारण करने की तयारी करें ।
अलविदा ।
Moral-
कलयुग की औलादों को सतयुग, त्रेतायुग या द्वापर युग की शिक्षा नहीं दे. उन्हें whatsapp में busy रहने दें वरना अर्थ का अनर्थ कर देगे
बिलकुल नया है चिपका डालो
ग्रुप किसी का भी हो धमाका अपना ही होता है ।। 



Hindi Chutkule - Best Quotes - Funny Hindi Jokes
FB के आशिक़ और ऑफ़िस के चपरासी दोनो एक ही श्रेणी के जीव हैं..!
.
.
.
जैसे ही पता चला नयी
मैडम आयी हैं, नए कपड़े और शुद्द विचारों के साथ पहुँच जाते हैं..!
Funny Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Hindi Chutkule - Best Quotes
बेवफाई तक तो
ठीक था,
.
.
.
.
.
लेकिन जाते जाते
अपनी सहेलियों से
भी ब्लॉक करवा गई
Hindi Chutkule - Best Quotes - Funny Quotes - Chutkule
जबरजस्त जोक
एक आदमी अस्पताल में
आखिरी सांसें गिन रहा था।
एक नर्स
और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास
खड़े थे।

आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
-बेटा, तू मेरे
मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
बेटी से बोला:
-बेटी,
तू सोनीपत सेक्टर 14 के
बंगले ले ले।
छोटे बेटे से बोला:
-तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है,
इसलिए
तुझे मैं
ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
आखिर में आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
-मेरे बाद
तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए
डीएलएफ वाले
12 फ्लैट
तुम अपने पास रख लो।
पास में खड़ी नर्स
यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि
आपको इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।



.
.
.
आदमी की पत्नी:
-कौन अमीर..??
कैसी जायदाद..???
अरे, ये पेपर वाला हैं...
हम सबको
सुबह-सुबह
पेपर ङालने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!
नर्स आज तक कोमा मे है
bilkul naya hai agge share karo?
Funny Hindi Jokes for Kids - Funny Quotes - Chutkule - Funny Jokes
हद हो गयी यार
आज दुकान पर
हारमोनियम खरीदने गया
.
.
.
तो.
.
.
दुकानदार ने
घूर कर
ऊपर से नीचे तक देखा
.
.
.
ऒर फिर....
बोला: लड़की कितने साल की है
Funny Hindi Jokes - Funny Jokes - Hindi Chutkule

No comments:
Post a Comment