Healthy Jokes 2018 - Best Funny Jokes in Hindi - Jokes for Kids - Best Funny Jokes for Kids - Funny Quotes
![]() |
| Funny Quotes |
Best Funny Jokes for Kids, Hindi Funny Jokes, Funny Quotes
अंग्रेज –
गांधी के दोनों कान काट दो.!
गांधी – नहीं...
मैं अंधा हो जाऊंगा.!
अंग्रेज –
अबे कान काटने से कोई अंधा होता है.?
गांधी –
अबे चश्मा क्या तेरे बाप के कान में लगाऊंगा?
😜😆😆😂😂
एक दम नया है आगे भेजो
Hindi Chutkule, Santa Banta Jokes in Hindi
कभी kissi🙏अंधे का मजाक ना करे ।।😀😜
.
एक अँधा आदमी एक फाइव स्टार होटल
में
गया !😍
.
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये
हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर?😘
.
अंधा आदमी :- मैं 🙏अँधा हूँ, आप
मुझे
अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने
के
आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे
सूंघ कर,
आर्डर कर दूँगा!😁😎😘😘
.
मैनेजर को यह सुनकर
बड़ा ही आश्चर्य हुआ,
उसने मन ही मन में सोचा कि, कोई
आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है😙😙
.
कि हमने
आज क्या बनाया है, पकाया है ! 😍
.
मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने
अलग-अलग
खाने के आइटम में, चम्मच डुबाकर,
अँधे
आदमी को सुंघाई, अंधे ने
सही बताया कि वो क्या है,
और अँधे ने सूंघ कर ही खाने
का आर्डर
किया ! 😍
.
हफ्ते-भर यही चलता रहा.
अँधा सूंघकर, आर्डर देता और
खाना खा कर
चला जाता !😁😘😘
.
एक दिन मैनेजर ने, अँधे
आदमी की परीक्षा लेने
की सोची कि यह
सब एक अँधा आदमी सूंघकर कैसे
बता सकता है ?😁😎😋
.
मैनेजर किचन में गया और
अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम
चम्मच को अपने होठो से गीला कर दो !😘😃
.
मीना ने चम्मच को अपने होठों पर
रगड़
कर चम्मच मैनेजर को दे दी!😁
.
मैनेजर ने वो चम्मच अँधे
आदमी को ले जा कर
दी और बोला, बताओ आज हमने
क्या बनाया है ? 😍
.
अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और
बोला :-😍
.
.
ओह मायी गाॅड! मेरी काॅलेज की गर्लफ्रेंड
मीना यहाँ काम करती है !😘
मैनेजर अभी तक
बेहोश है😂😂😂😂
।।।।।।"^(oo)^😘😂😂😂😜😜😜
.
😛😍अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना पोस्ट शेयर किये मत रहिएगा।।
Jokes for Kids, Teacher Student Jokes, Funny Quotes
पेट्रोल बढ़ा..... हम चुप रहे।
।😷
डीज़ल बढ़ा.....हम चुप रहे।
।😷
गैस बढ़ी.......हम चुप रहे।
।😷
दाल, शक्कर, तेल, गुड़
तक बढ़ा फिर भी हम चुप रहे।
।😷
पर सुना है 🙏 तानसेन🙏 भी
15 रुपए की हो रही हे।
तलवारे🗡 चलेंगी तलवारे🗡
लाशें बिछा दें गे💀लाशें
मैं नहीं खाता पर दोस्तों के लिए दिल टूटता है ...
✋😜😜😂😂😂 .
Best Funny Jokes for Everyone 2018, Hindi Chutkule
पत्नी सो रही थी,
पति ने देखा की एक नागिन पत्नी के पैरों के पास से गुजर रही है।
*पति*- (धीरे से बोला) *डस ले, डस ले*।
*नागिन*-कमीने चरण स्पर्श करने आई हूँ, *"कुलदेवी है हमारी।"*
😂😂😂😂😂😂😂😂😆😆😆😜😜😜😜😜😜😢
😄😄👆🏽👆🏽😄😄
Best Funny Jokes for Kids, Funny Quotes
एक लडकी फोन पर बात करते हुए लिफ्ट में आई...!
मेरी तरफ देख कर हंसी और फोन पर अपनी सहेली से बोली
"चल अब फोन रखती हूँ.., लिफ्ट में एक शानदार, हैडंसम लडका आया है.., देखती हूँ अगर कोई बात बनती है तो... बाय सी यु..."
मै कुछ बोलता इससे पहले ही वह बोली
सॉरी अंकल, मेरी सहेली बहुत बातें करती है, मुझे फोन रखना था
इसलिए झुठ बोलना पडा...!
भगवान की कसम....
आज तक इतनी *ईज्जत* से किसीने *बेइज्जत* नहीं किया...!!
😂😂😂😃
Best Funny Jokes for Kids, Pappu Jokes, Chutkule
पप्पू एक बारात में गया, वहां उसे बार-बार
पानी परोस दिया जाता था.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बेचारा परेशान होकर चिल्लाया: गले में
पानी फंस गया है थोड़ा “रसगुल्ला” दो
😂😂😂😂😂😂😂😂
Funny Hindi Chutkule, Funny Mazedar Chutkule 2018 Funny Chutkule
छत पे गर्लफ्रेंड से बात करते वक़्त पड़ोस वाली आंटी झांक के ऐसे घुरती है .
.
.
.
.
.
..
.
.
.
जैसे मेै भारत की महत्वपूर्ण गुप्त सूचनाये ISIS को दे रहा हूं😕😕😕😬😬😬
Jokes, Girlfriend Boyfriend Jokes for Kids 2018
👉👉😃😃😃👍👍👍
मैं बोतल लेके डॉक्टर के पास गया
""डॉक्टर साहब जैसे ही मैं कुछ पीने को मुंह खोलता हूँ तो बड़ा दर्द होता है""
डॉक्टर – अच्छा मेरे सामने बोतल पियो
मैं सारी बोतल पी गया🤓🤓
डॉक्टर – देखा कुछ परेशानी नहीं हुई
मैं 👉👉– परेशानी तो पहले भी नहीं थी लेकिन दारू पीने की कहीं जगह नहीं मिल रही थी
इसलिए यहाँ आ गया
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
Jokes for Adults 2018, Mazedar Hindi Chutkule, Funny Quotes
एक बार संता कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर गया
और दुकानदार से बोले- एक पेप्सी की बॉटल
खोलो भाई...
दुकानदार ने खोल दी।
पिर कहा, एक 7-अप की बॉटल खोलना।
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक स्प्राइट की बॉटल भी खोलना।
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक लिम्का भी खोल दो।
दुकानदार ने वह भी खोल दी।
फिर कहा एक माउंटेन ड्यू भी खोल दो यार।
दुकानदार को गुस्सा आया और बोला...
तू कौन सी पीएगा मेरे बाप...?
संता- यार पीनी तो कोई नहीं है,
मुझे तो ये बॉटल खुलने का आवाज बहुत पसंद है
ठस...ठस..ठस...
Hindi Chutkule, Mazedar Chutkule 2018 Chutkule
एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी, 15-20 खा चुकी थी,
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ,
लड़का गुस्से से- नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा,,- “नागिन किसको बोला”??
.
.
लड़का- मार क्यूँ रही है?? मैने कहा- ना गिन, खा ले..

No comments:
Post a Comment